शादी तो होती रहेगी लेकिन... देश पहले, बारात बीच में छोड़ मॉक ड्रिल के अभ्यास के लिए निकला दूल्हा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बिहार के पूर्णिया जिले के सुशांत कुशवाहा ने एक ऐसा काम किया है, जो हर युवा के लिए प्रेरणादायक है, जब उनके घर में शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं और बारात निकलने वाली थी। तभी सुशांत ने देश को प्राथमिकता दी। उन्होंने "ऑपरेशन अभ्यास" नामक सैन्य अभ्यास में भाग लेने का निर्णय लिया, जिससे यह संदेश गया कि उनके लिए राष्ट्र सबसे पहले है।
सैन्य अभ्यास (मॉक ड्रिल) की तैयारी
7 मई को देशभर में सैन्य अभ्यास (मॉक ड्रिल) आयोजित की गई। यह अभ्यास उन संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया, जहां परमाणु ऊर्जा संयंत्र, सैन्य अड्डे, तेल रिफाइनरी और जलविद्युत परियोजनाएं स्थित हैं। अभ्यास के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए गए। बंकरों की सफाई और उपयोग का अभ्यास किया गया। इसके अलावा ब्लैकआउट, निकासी प्रक्रिया और जन-जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए।
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई
भारतीय सेना ने हाल ही में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। यह कार्रवाई उन आतंकवादियों के खिलाफ भारत की सीधी और स्पष्ट चेतावनी थी, जिन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी। इस भयानक हमले में आतंकवादियों ने न केवल मासूम लोगों को मारा, बल्कि धर्म पूछकर उनकी जान ली। एक नई दुल्हन को छोड़ते हुए आतंकवादियों ने कहा कि जाकर मोदी को बता देना। यह सिर्फ हिंसा नहीं थी, बल्कि भारत की प्रतिष्ठा पर सीधा हमला था। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया कि भारत अब चुप रहने वाला देश नहीं है। भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यह ऑपरेशन 2016 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाता है, जिसमें उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया था।
देशभक्ति और दृढ़ संकल्प
सुशांत कुशवाहा जैसे युवाओं की देशभक्ति और भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई दोनों यह स्पष्ट करते हैं कि नया भारत न तो डरता है और न ही झुकता है। एक तरफ जहां आम नागरिक अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं भारत की सेना और सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपना चुकी हैं।