सीमा हैदर का पति भड़का, बोला- जूते मरवाऊंगा, तुम इतनी शातिर नहीं हो

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर कई महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच सीमा हैदर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। पिछले कुछ दिनों से सीमा के पति गुलाम हैदर एक यूटयूब चैनल पर इंटरव्यू में कह रहे है कि वह अपने बच्चों को वापिस लाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। गुलाम ने ऐसा ही एक इंटरव्यू देते काफी भड़क उठे, जिसमें उन्होंने खराब भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह अपने चारों बच्चों को वापस लाएंगे, चाहे उन्हें सीमा हैदर को जूते तक क्यों न मरावाने पड़े।

उन्होंन कहा कि सीमा कुछ भी सच नहीं बोलती है, कहा सीमा तुम इतनी शातिर नहीं हो। गुलाम का इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने सीमा हैदर से अपील की कि वह भी उसे इंटरव्यू जरूर दे। उसे बताना चाहिए कि आपके पास पैसे नहीं थे। आखिर पैसे कहां से लिए आपने। घर भी बेच दिया। उसने कहा कि चार साल से उसका गुलाम का कोई वास्ता नहीं था। अगर चार साल से नहीं था कोई मतलब तो 18 लाख का जो घर खरीदा, वह कहां से खरीदा? हैदर दावा करता है कि यह सब उसने ही सीमा को पैसे दिए थे।

मा हैदर की जान-पहचान पबजी गेम के जरिए हुई थी। सीमा हैदर इस साल अपने चार बच्चों के साथ भागकर नेपाल आ गई, जहां सचिन भी पहुंचा। वहां सीमा ने अपना धर्म परिवर्तन करवाया और सचिन से शादी कर ली। अब सीमा सचिन के ग्रेटर नोएडा वाले घर पर रह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News