''तुम पाकिस्तानी हो...'' बोलकर शख्स से की गई मारपीट, पीड़ित ने की खुदकुशी, पत्नी ने बताई पूरी घटना

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के लातूर में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और उसकी पत्नी ने दावा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर "पाकिस्तानी" होने का आरोप लगाया था और घटना से एक दिन पहले उसके साथ मारपीट की थी। 

मध्य महाराष्ट्र के लातूर शहर के निवासी आमिर गफूर पठान (30) ने चार मई की शाम को कथित तौर पर फांसी लगा ली। उनकी पत्नी समरीन आमिर पठान पड़ोसी धाराशिव में एक निजी बैंक में उप प्रबंधक के रूप में काम करती है। उसने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह शाम को बस से लौटती थी तो वह आमतौर पर उसे स्कूटर पर लेने आते थे। तीन मई को जब वह लातूर शहर में बस से उतरी और अपने पति को फोन किया तो उसने सुना कि पठान किसी से विनती कर रहा था कि वह उसे न मारे। उसकी पत्नी ने शिकायत में कहा कि बाद में पठान उसे संविधान चौक पर फटी हुई शर्ट में मिला। 

महिला ने कहा कि उसके पति ने (पठान) बताया कि जब वह उसका इंतजार कर रहा था तो एक अज्ञात व्यक्ति कार से उतरा और उस पर कश्मीर और पाकिस्तान से होने का आरोप लगाया तथा उसके साथ मारपीट की। महिला ने दावा किया कि हमलावर ने खुद को पत्रकार बताया और उसके पति को पाकिस्तानी नागरिक बताते हुए उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। 

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि चार मई को जब वह और परिवार के अन्य सदस्य अपने इलाके में आयोजित एक शादी समारोह से घर लौटे तो उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया और उसका पति शनयकक्ष में छत से लटका हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के एमआईडीसी पुलिस थाने में सोमवार शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News