सीमा हैदर के वकील का वायरल वीडियो: मीडिया के सवाल पर भड़के, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीमा हैदर, जिनका नाम आजकल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई हैं। इस बार वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें उनके वकील एपी सिंह मीडिया के सवालों पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। मामला तब गरमाया, जब एक पत्रकार ने सीमा को उनका पूरा नाम 'सीमा हैदर' कहकर पुकारा, जिस पर वकील साहब आगबबूला हो गए और उन्होंने लड़की को डांटते हुए कहा, "सीमा मीणा कहो, सीमा हैदर नहीं।" इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंसी-ठहाके शुरू हो गए, और यूजर्स ने वकील साहब की नाराजगी पर चुटकियां लेनी शुरू कर दीं।
क्या था पूरा मामला?
सीमा हैदर का नाम पाकिस्तान से भारत आई एक महिला के तौर पर अक्सर सुर्खियों में रहता है। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान से आए हुए सभी लोगों को अल्टीमेटम दे दिया है, जिसके बाद सीमा हैदर की स्थिति काफी नाजुक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के इस फैसले के बाद सीमा हैदर परेशान हो गई हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रही हैं। इसी बीच, उनके वकील एपी सिंह मीडिया में बर्ताव को लेकर काफी संवेदनशील हो गए, खासकर जब पत्रकार ने उन्हें 'सीमा हैदर' कहकर संबोधित किया।
पत्रकार द्वारा सीमा को सीमा हैदर कहे जाने पर वकील साहब भड़क गए
— Bhanu Nand (@BhanuNand) May 2, 2025
मेरी समझ में यह नहीं आ रहा जब सीमा हैदर बोले जाने से सीमा को कोई दिक्कत नहीं है तो यह वकील साहब इतना क्यों भड़क रहे है? pic.twitter.com/aU7NRI26FM
वकील का गुस्सा और मीडिया की नाराजगी
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को यह बात इतनी आपत्तिजनक लगी कि उन्होंने तुरंत पत्रकार को टोकते हुए कहा, "सीमा मीणा कहो, सीमा हैदर नहीं।" इतना ही नहीं, उन्होंने कैमरे के सामने लड़की से कहा कि जब तुम यहां बैठी हो तो सीमा को उसके सही नाम से पुकारो, जो 'सीमा हैदर' नहीं बल्कि 'सीमा मीणा' है।
सोशल मीडिया पर हंसी और मजाक
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस वाकये पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं। यूजर्स ने वकील साहब के गुस्से पर चुटकियां लेते हुए लिखा कि "वकील साहब को इतना दर्द क्यों हो रहा है?" और "जब सरकार वापस भेजेगी, तो वकील भी कुछ नहीं कर पाएंगे।" कुछ यूजर्स ने सीमा हैदर का समर्थन भी किया और सरकार से उसकी सुरक्षित स्थिति की अपील की।
सीमा हैदर और वकील की स्थिति
सीमा हैदर की स्थिति को लेकर उनके वकील एपी सिंह पहले भी साफ कर चुके हैं कि सीमा को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। उनका कहना है कि सीमा ने हिंदू रीति रिवाज से सचिन से शादी की है और उनकी स्थिति पूरी तरह से सुरक्षित है। फिर भी, सीमा की नागरिकता और पाकिस्तान से जुड़ी कानूनी समस्याएं अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।