रोते हुए सीमा हैदर की बहन बोली- ''भारत में हालात ठीक नहीं हैं, वापस आ जाओ...''

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पहलगाम हमला और सीमा हैदर की भारत में स्थिति को लेकर विवादों के बीच सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग तेज हो गई है। हालांकि, सीमा हैदर इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और पिछले दो हफ्तों से उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी वीडियो पोस्ट नहीं किया है। इस बीच सीमा की बहन रीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीमा से पाकिस्तान लौटने की अपील करती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

रीमा हैदर का रोते हुए वीडियो

इस वीडियो को सीमा हैदर के पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है और दावा किया है कि वह सीमा की बहन हैं। वीडियो में रीमा हैदर रोते हुए अपनी बहन सीमा से पाकिस्तान लौटने की विनती करती हैं। रीमा कहती हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान परिस्थितियां ठीक नहीं हैं। इसलिए सीमा को अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान लौट आना चाहिए।

रीमा का कहना है कि सीमा ने कभी न कभी अपने परिवार से प्यार किया होगा और अब हालात बहुत खराब हो चुके हैं। वह वीडियो में कहती हैं, "जब भारत तुम्हें भेजने की तैयारी कर रहा है, तो तुम वापस क्यों नहीं आ रही हो? तुम्हारे बच्चे वहां सुरक्षित नहीं हैं। तुम्हें वापस आना चाहिए, तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। तुम गुलाम हैदर की पत्नी हो, वो तुम्हें माफ कर देंगे।

महिला की प्रधानमंत्री मोदी से अपील

रीमा हैदर वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार भी लगाती हैं। वह कहती हैं, "हम चाहते हैं कि मोदी जी और योगी जी हमारी मदद करें। अगर वीजा खारिज करने पर किसी को वापस भेजा जा सकता है, तो सीमा को क्यों नहीं भेजा जा सकता? उसने चार बच्चों को बिना कानूनी दस्तावेज के भारत ले आई है। उसका तलाक नहीं हुआ है और वह झूठ बोल रही है। हमें आपकी मदद की जरूरत है, हम बेबस हैं।"

PunjabKesari

सीमा की वापसी पर विवाद

सीमा हैदर की भारत में मौजूदगी को लेकर कई विवाद उठ रहे हैं, खासकर उनके पाकिस्तान से आने और चार बच्चों के साथ भारत में रहने के बाद। सीमा हैदर ने इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, जबकि उनके पाकिस्तान लौटने की मांग भी लगातार बढ़ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News