Seema Haider: पाकिस्तान लौटने पर सीमा हैदर का डर खुलकर आया सामने, वहां के कट्टर मुल्ला मुझे...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कूटनीतिक कदम उठाए हैं। सिंधु जल संधि को रद्द करने और अटारी बॉर्डर बंद करने के साथ-साथ भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में भारत में बिना वैध दस्तावेजों के रह रही सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
प्यार में सरहद लांघकर भारत आई सीमा अब भारत सरकार के निर्देशों के चलते मुश्किल में है। जहां एक ओर उसे भारत छोड़ने का नोटिस मिल सकता है, वहीं दूसरी ओर वह पाकिस्तान लौटने से साफ इंकार कर रही है। सीमा का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान गई, तो उसकी और उसकी बेटियों की जान को सीधा खतरा है।
“मैंने हिंदू से शादी की है, मुझे मार देंगे”
सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान में अब सभी को पता चल चुका है कि उसने एक हिंदू युवक से शादी की है और अपने धर्म में बदलाव भी किया है। “अब वहां के कट्टरपंथी मुल्ला मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे,” सीमा का साफ कहना है। वह दावा करती है कि पाकिस्तान में न केवल कुछ कट्टर धार्मिक गुट बल्कि उसका पूरा ससुराल अब उसका दुश्मन बन चुका है।
“पूरा पाकिस्तान मेरे खिलाफ है”
सीमा का कहना है कि वह अब पाकिस्तान की नजरों में गुनहगार बन चुकी है। “मैंने न सिर्फ शादी की है, बल्कि अपनी बेटियों को भी नया धर्म अपनवाया है। इससे लोग और ज्यादा नाराज़ हैं।” सीमा की हालत ऐसी है कि पाकिस्तान लौटने की बात पर उसका डर खुलकर सामने आ रहा है। वह कहती है, “मर जाऊंगी, लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाऊंगी।”
भारत सरकार का रुख सख्त
भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए नागरिकों के लिए नियमों को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। जिन लोगों के पास वैध वीजा नहीं है, उन्हें देश छोड़ना होगा। अन्यथा तीन साल की सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है। इसी वजह से सीमा हैदर की भारत में उपस्थिति अब कानूनी रूप से सवालों के घेरे में है।