Seema Haider: पहलगाम हमले का लिंक खंगाल रही ATS! जांच शुरू होते ही अस्पताल पहुंचीं सीमा हैदर

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद सुरक्षा एजेंसियां हर संभावित कड़ी को खंगालने में जुट गई हैं। ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) अब हमले के पीछे किसी बड़े नेटवर्क की तलाश में है और इसी सिलसिले में एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करते हुए उन्हें देश छोड़ने का निर्देश दिया है। इसी बीच सीमा हैदर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। नेपाल के रास्ते भारत आकर अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने वाली सीमा अब मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं।

 सीमा हैदर की स्थिति गंभीर, बेटी के इलाज के लिए पहुंचीं अस्पताल

सीमा हैदर ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है। लेकिन इसी बीच उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते सीमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके वकील एपी सिंह ने बताया कि फिलहाल सीमा अपनी बीमार बच्ची की देखभाल में लगी हुई हैं और इसी वजह से अस्पताल में हैं।

 देश छोड़ने का आदेश नहीं, जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध

सीमा हैदर के वकील AP सिंह ने स्पष्ट किया कि अब तक सीमा को देश छोड़ने का कोई निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) द्वारा की गई गहन जांच में अभी तक कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है। सीमा 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थीं और यहां उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों से सचिन मीणा से विवाह किया था। उनके चार बच्चे भी हैं, जिनके साथ वे भारत में रह रही हैं।

 भारत-पाक तनाव चरम पर, वीज़ा रद्द और एयरस्पेस बंद

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। जवाबी कार्रवाई में सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए समयबद्ध निर्देश दिए थे, जिसकी समयसीमा गुरुवार को समाप्त हो रही है। इसके अतिरिक्त, भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है, जो एक बड़ा कूटनीतिक संकेत माना जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान भी यही कदम उठा चुका है।

 क्या सीमा हैदर को भारत से जाना होगा?

फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। हालांकि वकील का दावा है कि सीमा को देश छोड़ने का आदेश नहीं मिला है, लेकिन हालात लगातार बदल रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक होने के कारण सरकारी निर्देशों और जांच एजेंसियों की रिपोर्ट पर उनका भविष्य निर्भर करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News