कुलगाम में लश्कर का एक मददगार गिरफ्तार, बालाकोट में हथियारों की बड़ी खेप बरामद
punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले से सुरक्षाबलों ने शनिवार को आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया है।
थल सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों के इस सहयोगी को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के हट्टीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों के एक तलाश अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान जहूर अहमद भट पुत्र मोहम्मद यूसुफ भट के रुप में हुई है जोकि हट्टीपुरा का निवासी है। उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक चीनी हथगोला, दो एके मैग्जीन और एक जर्मन कंपास बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
A consignment of arms, ammunition & grenades recovered this morning from Dabbi village located ahead of LoC fence in Balakote. The recovery includes a pistol, 3 pistol magazines, 35 bullets & 5 hand grenades: Poonch Senior Superintendent of Police Ramesh Angral #JammuAndKashmir pic.twitter.com/gzpyKwoSVo
— ANI (@ANI) January 3, 2021
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश अंगराल ने बाताया कि बालाकोट में एलओसी की बाड़ के आगे स्थित डब्बी गांव से आज सुबह हथियारों, गोला-बारूद और हथगोले की एक खेप बरामद हुई। बरामदगी में एक पिस्तौल, 3 पिस्तौल पत्रिका, 35 गोलियां और 5 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।