कुलगाम में लश्कर का एक मददगार गिरफ्तार, बालाकोट में हथियारों की बड़ी खेप बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले से सुरक्षाबलों ने शनिवार को आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया है। 

PunjabKesari
थल सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों के इस सहयोगी को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के हट्टीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों के एक तलाश अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान जहूर अहमद भट पुत्र मोहम्मद यूसुफ भट के रुप में हुई है जोकि हट्टीपुरा का निवासी है। उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक चीनी हथगोला, दो एके मैग्जीन और एक जर्मन कंपास बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश अंगराल ने बाताया कि बालाकोट में एलओसी की बाड़ के आगे स्थित डब्बी गांव से आज सुबह हथियारों, गोला-बारूद और हथगोले की एक खेप बरामद हुई। बरामदगी में एक पिस्तौल, 3 पिस्तौल पत्रिका, 35 गोलियां और 5 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Related News