इस स्कूल की खस्ताहाल इमारत में पढऩे को मजबूर हैं यह छात्र

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 09:43 AM (IST)

खरड़(रणबीर) : आम आदमी पार्टी हल्का खरड़ के उम्मीदवार कंवर सिंह संधू ने गांव झुगियां स्थित प्राइमरी स्कूल का दौरा करते हुए कहा कि इस स्कूल की इमारत को वर्ष 2013 में छात्रों व अध्यापकों के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज तक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। 

 

जिसके परिणाम स्वरूप आज भी इस स्कूल के छात्र जोखिम भरी स्कूल की ईमारत में बैठकर पढऩे में मजबूर हैं। एक तरफ सरकार स्कूलों में पढ़ते इन छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई सहित उनके लिए हर तरह की सुविधा स्कूलों में मुहैया करवाने की बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन असलियत क्या है इसका अंदाजा स्कूल की इस इमारत को देख कर ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार आने पर शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों की इमारतों का भी नऐ सिरे से जीर्णोधार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News