दिल्ली-मेरठ हाईवे पर डंपर की टक्कर से स्कूल वैन का एक्सीडेंट, 10 वर्षीय छात्र और ड्राइवर की मौत, कई बच्चे घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर डंपर की टक्कर से आज एख बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में  10 वर्षीय छात्र और ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को बच्चों को अमरोहा से दिल्ली के जामिया ले जा रही एक स्कूल वैन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कूड़े के डंपर से टकरा गई, जिसमें 10 वर्षीय छात्र और ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में कई बच्चों को चोटें आईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

घटना आज सुबह गाजियाबाद में एक्सप्रेस-वे पर हुई। स्कूल वैन डंपर से टकरा गई। पीछे से आ रहा तीसरा वाहन भी इन दोनों वाहनों से टकराकर पलट गया। हादसे में स्कूल वैन के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि करीब 10 बच्चे घायल हो गए. कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। एक कूड़े का डंपर लालकुआं से दिल्ली जा रहा था और स्कूल वैन उसके पीछे थी। क्रासिंग क्षेत्र में अचानक वैन डंपर से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की आगे की जांच शुरू की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News