राज ठाकरे पर मामला दर्ज होने पर संजय राउत का तंज, महाराष्ट्र में ‘अल्टीमेटम'' की राजनीति नहीं चलेगी
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 08:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दी गई तीन मई की समय सीमा को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र ‘अल्टीमेटम' पर नहीं चलता है और राज्य में कानून का शासन है। राज ठाकरे को रविवार को औरंगाबाद में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए संभावित पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा, जहां उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की अपनी मांग दोहराई थी।
Such cases are filed across the country. If somebody gives an instigating speech, if somebody writes something like that, such actions are taken against it. What is the big deal about it?: Shiv Sena leader Sanjay Raut on case registered against MNS chief Raj Thackeray pic.twitter.com/5DVFt3CElv
— ANI (@ANI) May 3, 2022
शिवसेना सांसद एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि अगर कोई भड़काऊ भाषण देता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार किसी ‘अल्टीमेटम' पर नहीं चलती। राज्य में कानून का शासन है। ऐसी अटकले हैं कि दंगा भड़काने के लिए असामाजिक तत्वों को राज्य में लाया जाएगा।'' यह पूछे जाने पर कि राज्य में असामाजिक तत्वों को कथित रूप से लाने के पीछे कौन हैं, राउत ने कहा, “जिनके पास ताकत नहीं है, ऐसे लोग।
It is Uddhav Thackeray's govt here. What ultimatum? It doesn't work here. Ultimatum politics will not work in Maharashtra. Only the word of the Thackeray govt will work here: Shiv Sena leader Sanjay Raut when asked about MNS chief Raj Thackeray's ultimatum over loudspeakers pic.twitter.com/neFVY8wyFO
— ANI (@ANI) May 3, 2022
राज्य पुलिस स्थिति से निपटने में सक्षम है। मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी अगर यह लगता है कि वो सरकार को अस्थिर कर सकता है, तो वो बहुत बड़ी गलती कर रहा हैं और उसका पर्दाफाश हो जाएगा। राज्य में अल्टीमेटम की राजनीति नहीं चलेगी।''