#RIPHumanity: 'आज जो मौन है वो कसूरवार हैं, बेटी हम सब तेरे गुनहगार हैं'

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'बेटी हम शर्मिंदा हैं क्योंं​कि तेरे कातिल अभी जिंदा हैं'। नारी को नारायणी कहने वाले इस देश में हर पल एक मासूम दरिंदगी का शिकार हो रही है। एक ही पल में किसी की मां, किसी की बेटी तो किसी की बहन की इज्जत तार तार हो जाती है और बड़े बड़े वादे करने वाले अचानक गूंगे हो जाते हैं। कब तक ​देश की बेटियां हवस की आग में जल रहे हैवानों का शिकार बनती रहेगी और कब तक समाज तमाशा देखता रहेगा।

 

हैदराबाद में महिला सरकारी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर ​मां के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या बेटी सुरक्षित है? 'बेटी बचाओ बेटी पढाओं' के नारे आज खोखले नजर आ रहे हैं। हालांकि हैदराबाद की इस लड़की को लेकर इंसाफ की मांग तो खूब उठ रही है लेकिन सवाल यह है कि ​कब तक? कुछ दिन बाद लोग भूल भी जाएंगे कि ऐसी कोई घटना भी हुई थी।
PunjabKesari


दरअसल यह पहला मामला नहीं है जब एक बेटी बर्बरता का शिकार हुई इससे पहले भी इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सामने आई है। लेकिन अफसोस इस बात का है​ कि हर बार आवाज उठी और कुछ दिन बाद दब भी गई। उम्मीद करते हैं कि हैदराबाद की इस बेटी को जल्द से जल्द इंसाफ मिले। सोशल मीडिया पर भी उसके लिए आवाज उठाई जा रही है। ट्विटर पर #HangRapists #RIPHumanity हैशटैग के साथ आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की जा रही है।  

PunjabKesari


PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News