'बीजेपी के आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत अपने प्लेटफॉर्म से हटाएं', चुनाव आयोग का X को निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 07:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी (BJP)को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स को आदेश दिया है कि वो कर्नाटक बीजेपी के आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत अपने प्लेटफॉर्म से हटाए। इससे पहले कर्नाटक चुनाव आयोग ने बीजेपी को X हैंडल से इस पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया था। इस पोस्ट को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

कांग्रेस द्वारा इस मामले को जोरदार तरीके उठाया जा रहा था। कांग्रेस ने कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए वीडियो में आपत्तिजनक सामग्री होने की बात कही थी। वीडियो के अंदर दिखाया गया था कि कांग्रेस पार्टी रिजर्वेशन और फंड का बंटवारा पिछड़े वर्गों की तुलना में मुसलमानों को ज्यादा देती है। 


शनिवार को वीडियो पोस्ट होने के बाद, कर्नाटक कांग्रेस ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और राज्य इकाई प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज की। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया और संचार विभाग के अध्यक्ष रमेश बाबू ने शिकायत में कहा कि वीडियो न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है, बल्कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत भी अपराध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News