युवाओं का खुंखार प्यार: शादी करने से मना किया तो गर्लफ्रेंड को जमीन पर पटक कर मुंह पर मारे लात घुंसे VIDEO
punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 12:38 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। आज के युग में युवाओं का प्यार कितना खुंखार हो गया है यह इस ताजा वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। दरअसल, 19 वर्ष की एक लड़की को उसके प्रेमी ने कथित तौर पर शादी के लिए प्रपोज किया जिस पर लड़की ने मना कर दिया और इतने में पागल हुए प्रेमी ने लड़की को बुरी तरह पीटा। खुंखाप हुए इस लड़के ने लड़की को जमीन में पटक उसके मुंह पर लात घुंसे मारे।
वहीं, एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को हुई कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने 24 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। मामले में एसडीओपी नवीन दुबे ने कहा है कि लड़की और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था और उनके बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ था।
दर्दनाक..शर्मनाक..हैवानियत की हदें पार..राक्षस
— ABHISHEK TIWARI (@abhisheknilmani) December 24, 2022
नाम कुछ भी दे दीजिए..सब कम पड़ जाएंगे@ChouhanShivraj राज में बेटियों के साथ ऐसा करने वालों का हश्र ऐसा हो कि हर 'राक्षस' आजीवन बिल से निकलने की हिमाकत ना करें
खबर:घटना रीवा की बताई जा रही है#MadhyaPradesh pic.twitter.com/GbLSNs3GW7
अधिकारी ने कहा कि पीड़िता घटना की जानकारी देने थाने आई थी, लेकिन उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत हिरासत में लिया गया और बाद में रिहा कर दिया गया। वहीं नवीन दुबे ने कहा है कि हालांकि, जब हमले का वीडियो सामने आया, तो आरोपी के खिलाफ धारा 323 और भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है।