मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग मंदिर में की शादी, वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र से एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है, जहां मेहतशा नाम की युवती ने धर्म परिवर्तन कर हरिशंकर नामक युवक से मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद युवती ने एक वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा की मांग की है। वीडियो में उसने आरोप लगाया है कि उसके चाचा-चाची उसे जबरन एक बुजुर्ग व्यक्ति से शादी कराने की साजिश रच रहे थे।
वीडियो में मेहतशा ने कहा, "मैं अपनी मर्जी से घर से निकली और हरिशंकर उर्फ लुक्का के साथ मंदिर में विवाह किया। मुझ पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था। अब मेरी जान को खतरा है, इसलिए एसएसपी साहब से निवेदन है कि मुझे सुरक्षा दी जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरे चाचा-चाची मुझे जान से मार सकते हैं। मैं जहां हूं, सुरक्षित और खुश हूं। कृपया मेरे ससुरालवालों को परेशान न किया जाए, उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था।" बताया जा रहा है कि दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे और धीरे-धीरे उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। युवती को जब अपने परिजनों की मंशा का पता चला तो उसने प्रेमी के साथ भागकर 1 अप्रैल को मंदिर में शादी कर ली।
युवती के परिजनों ने हरिशंकर के खिलाफ दर्ज कराया मामला
इस मामले में युवती के परिजनों ने हरिशंकर और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मेहतशा को बहला-फुसलाकर शादी कराई गई है। पुलिस ने हरिशंकर के माता-पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का कहना है कि उन्हें लड़की के परिवार से शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, वायरल वीडियो की भी पुष्टि की जा रही है। कानून के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।