एक इश्क ऐसा भी... मृत गर्लफ्रेंड की मांग में भरा सिंदूर, जीवन भर शादी न करने की खाई कसम
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क. आज के समय में जब रिश्ते कमज़ोर होते जा रहे हैं और प्यार में धोखे की घटनाएँ आम हो गई हैं, ऐसे में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक सच्ची प्रेम कहानी सामने आई है। यहाँ सागर बारिक नाम के एक प्रेमी ने अपनी दिवंगत प्रेमिका मौली मंडल को अंतिम विदाई देने से पहले उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी का दर्जा दिया।
सागर कोलकाता का रहने वाला है और 23 वर्षीय मौली से प्यार करता था, जो हावड़ा की निवासी थी। साल 2023 में मौली को कैंसर का पता चला। उसकी कीमोथेरेपी हुई और उसकी सेहत में सुधार भी हो रहा था। सागर और मौली जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन 2 मई को अस्पताल में मौली ने अंतिम सांस ली।
मौली के अंतिम संस्कार से पहले सागर ने उसकी शादी की रस्में निभाईं। उसने मौली की मांग में सिंदूर भरा और उसे दुल्हन की तरह उसके पिता के घर से अपने घर ले गया। इसके बाद मौली को उसकी अंतिम यात्रा पर ले जाया गया। सागर ने यह भी फैसला किया है कि वह अब कभी शादी नहीं करेगा।
सागर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह मौली की एक आखिरी इच्छा पूरी नहीं कर सका। मौली चाहती थी कि वह कालीघाट मंदिर में पूजा करे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।
मौली के भाई अनिमेष ने कहा कि उनकी बहन भाग्यशाली थी कि सागर उसके जीवन में आया। सागर और उसके पूरे परिवार ने मौली का सबसे कठिन समय में साथ दिया। यह कहानी प्यार और समर्पण की एक मिसाल है, जो मृत्यु के बाद भी कायम रही।