BJP नेता पर गंभीर आरोप, गर्लफ्रेंड से होटल में बनाए शारीरिक संबंध और फिर....
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आई एक सनसनीखेज घटना में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष पर उसकी गर्लफ्रेंड ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि नेता ने शादी का झांसा देकर पहले संबंध बनाए और फिर पूरी तरह दूरी बना ली। मामला तब सामने आया जब मंडला की रहने वाली युवती ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि आरोपी नेता लिविश पटेल से उसकी दोस्ती लंबे समय से थी और उसने उसे शादी का वादा किया था। इसी वादे पर भरोसा कर पीड़िता 15 जनवरी को जबलपुर आई। लिविश खुद उसे बस स्टैंड से लेने पहुंचा और फिर यादव कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहराया।
होटल में बनाए शारीरिक संबंध, फिर तोड़ लिया संपर्क
शिकायत में युवती ने पुलिस को बताया कि 15 जनवरी को उसे कार में बैठाकर सकून होटल लेजाया गया, जहां पर एक कमरा लिया और साथ में खाना खाने के बाद लिविश पटेल ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर युवती ने हां कर दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि होटल में आरोपी ने उससे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और इसके कुछ समय बाद उससे हर प्रकार का संपर्क तोड़ लिया। जब पीड़िता ने बात करने की कोशिश की, तो उसे लगातार नजरअंदाज किया गया, जिससे उसे धोखे का एहसास हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, लिविश पटेल ने वर्ष 2016-17 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। उस दौरान वह पूर्व नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल की कार्यकारिणी में नगर उपाध्यक्ष के पद पर रहा। पार्टी के ज़्यादातर आयोजनों में उसकी सक्रिय मौजूदगी देखी जाती थी।
पुलिस में दर्ज हुआ मामला, जांच जबलपुर को सौंपा गया
मंडला पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस को जीरो एफआईआर के तहत दर्ज कर जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र को डायरी ट्रांसफर कर दी है, क्योंकि घटना वहीं की है। अब जबलपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि आरोपी बीजेपी के युवा मोर्चा का पूर्व पदाधिकारी रह चुका है। पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी या बयान को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।