फोन टैपिंग प्रकरण : कांग्रेस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 09:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने कथित फोन टैपिंग मामले में ‘दोषियों' को बचाने के लिए बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा मांगा। फडणवीस के पास गृह विभाग का भी प्रभार है। पटोले ने एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया। पटोले ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ‘पक्षपातपूर्ण' रवैया बरकरार रखा तो विपक्ष उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकता है।

नागपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। कांगेस विधायक ने कहा, ‘‘सरकार फोन टैपिंग मामले के दोषियों का बचाव क्यों कर रही है?'' पटोले ने कहा कि 2016-17 में फडणवीस के नेतृत्व वाली तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों के फोन अवैध रूप से टैप किए गए थे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए थे। पटोले ने दावा किया, ‘‘लेकिन, मौजूदा सरकार उन्हें (रश्मि शुक्ला) को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही है जबकि एक जांच समिति ने भी उन्हें दोषी पाया है। ये प्रकरण उस समय का है, जब फडणवीस मुख्यमंत्री और गृह मंत्री थे और वह (फडणवीस) अब भी गृह मंत्री हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News