पुराना एंड्रॉयड फोन है? तो अब सतर्क हो जाइए! Google का नया सिक्योरिटी फीचर कर सकता है ऐप्स बंद
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी पुराने एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब तक अपने डिवाइस को अपडेट नहीं किया है, तो सतर्क हो जाइए। गूगल ने मई 2025 से एक बड़ा बदलाव किया है, जो सीधे तौर पर करोड़ों यूजर्स को प्रभावित कर सकता है। गूगल ने ऐप्स की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए अपने सिस्टम में नया सिक्योरिटी फीचर शामिल किया है। लेकिन इस अपडेट से Android 12 या इससे पुराने वर्जन पर चल रहे स्मार्टफोन्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
गूगल का नया कदम किसलिए?
गूगल अब Google Play Integrity API को सभी ऐप डेवलपर्स के लिए अनिवार्य कर रहा है। इसका मकसद है ऐप्स की सिक्योरिटी को मजबूत बनाना और बॉट्स, फ्रॉड और अनऑथोराइज्ड यूजेज को रोकना। यानी अगर कोई नकली ऐप या हैकर आपके फोन के जरिए ऐप्स तक पहुंचना चाहेगा तो ये नया API उसे पहचानने में मदद करेगा। लेकिन समस्या ये है कि यह नया फीचर Android 13 और इसके बाद के वर्जन पर ही सही ढंग से काम करेगा। Android 12 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर या तो ऐप्स ठीक से नहीं चलेंगे या पूरी तरह से फेल हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप पुराने वर्जन पर हैं, तो आपके फोन की सिक्योरिटी और आपकी प्राइवेसी खतरे में आ सकती है।
क्या बंद हो जाएंगे ऐप्स?
हां, ऐसा संभव है। अगर आपके फोन में Android 12 या उससे पुराना वर्जन है, तो कई ऐप्स भविष्य में खुलने बंद हो सकते हैं या क्रैश हो सकते हैं। इसकी वजह है कि ये ऐप्स गूगल के नए Play Integrity API से जुड़कर काम करेंगे, जो पुराने सिस्टम पर सपोर्ट नहीं करता। इसका असर उन ऐप्स पर ज्यादा होगा जो ऑनलाइन बैंकिंग, ई-कॉमर्स या अन्य सिक्योर डेटा एक्सचेंज से जुड़ी सेवाएं देती हैं। यानी आपके पैसों और निजी जानकारियों तक कोई भी साइबर क्रिमिनल आसानी से पहुंच सकता है।
फोन पुराना है? तो खतरा ज्यादा है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी भी दुनिया भर में करीब 20 करोड़ से ज्यादा लोग Android 12 या 12L पर चल रहे हैं। गूगल पहले ही इन वर्जन के लिए सिक्योरिटी पैच देना बंद कर चुका है। इसका मतलब साफ है कि अब इन यूजर्स के डिवाइस लगातार साइबर हमलों के लिए खुल चुके हैं। ये फोन अब "अनसेफ जोन" में आ चुके हैं।
Google Play Integrity API से क्या होगा फायदा?
-
डेवलपर्स जान पाएंगे कि उनका ऐप किन डिवाइसेज पर ठीक से काम कर रहा है
-
यूजर को मिलेगा ज्यादा सिक्योर और प्राइवेट ऐप एक्सपीरियंस
-
बॉट्स और फ्रॉड को पहचानने में मिलेगी मदद
-
अनऑथोराइज्ड एक्सेस को रोका जा सकेगा
क्या करें आप?
-
फोन का वर्जन चेक करें: अपने फोन की Settings > About phone > Android version में जाकर देख लें कि आप कौन से वर्जन पर हैं
-
अपडेट करें: अगर आपके फोन में Android 13 या इससे नया वर्जन अपडेट के रूप में उपलब्ध है, तो तुरंत अपडेट कर लें
-
फोन पुराना है और अपडेट नहीं मिल रहा? ऐसे में आपको फोन बदलने का विचार करना चाहिए
-
सिर्फ सिक्योरिटी नहीं, परफॉर्मेंस भी बढ़ेगी: नया फोन आपको बेहतर बैटरी, तेज प्रोसेसिंग और बेहतर फीचर्स भी देगा
क्या हो सकता है नुकसान अगर आप अपडेट नहीं करते?
-
आपके फोन में मौजूद बैंकिंग और ई-कॉमर्स ऐप्स हैक हो सकते हैं
-
सोशल मीडिया और पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है
-
फोन बार-बार हैंग या स्लो हो सकता है
-
जरूरी ऐप्स इंस्टॉल ही नहीं होंगे या खुलते ही क्रैश करेंगे
कैसे पहचानें कि फोन रिस्क में है?
-
ऐप्स बार-बार बंद हो रहे हों
-
फोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स में बदलाव का विकल्प न मिल रहा हो
-
अपडेट का नोटिफिकेशन लंबे समय से न आया हो
-
Play Store से ऐप्स डाउनलोड नहीं हो पा रहे हों
अब अगला कदम क्या है?
गूगल का यह कदम आपकी सुरक्षा को लेकर है। कंपनी का इरादा ये सुनिश्चित करना है कि यूजर्स सुरक्षित रहें और ऐप्स का दुरुपयोग न हो। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि यूजर्स भी समय के साथ खुद को अपडेट रखें। अगर आप Android 13 या इससे नए वर्जन पर हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। लेकिन अगर आप पुराने वर्जन पर हैं, तो जल्दी ही फैसला लें — अपडेट करें या नया फोन खरीदें।