जाति जनगणना पर मोदी सरकार का यू-टर्न? कांग्रेस ने मांगा स्पष्ट जवाब

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जाति जनगणना को लेकर “यू टर्न” लेने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्होंने इस विषय पर अपनी नीति आधिकारिक तौर पर बदल दी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि क्या जाति जनगणना के लिए कोई समयसीमा तय की गई है? केंद्र सरकार ने हाल ही में फैसला किया कि अगली जनगणना में जातियों की गणना भी की जाएगी। रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “जाति जनगणना पर नरेन्द्र मोदी जी के अचानक, पूर्ण और हताशा भरे ‘यू-टर्न' को लेकर पर्याप्त सबूत हैं।”

PunjabKesari

उन्होंने कहा, “पिछले साल, 28 अप्रैल को एक टीवी साक्षात्कार में उन्होंने जाति जनगणना की मांग करने वाले सभी लोगों को “अर्बन नक्सल” करार दिया था। 20 जुलाई, 2021 को मोदी सरकार ने संसद को बताया कि उसने नीतिगत तौर पर जनगणना में एससी और एसटी के अलावा अन्य जाति-वार जनसंख्या की गणना नहीं करने का निर्णय लिया है।” रमेश के अनुसार, 21 सितंबर 2021 को उच्चतम न्यायालय को दिए गए अपने हलफनामे में मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि जनगणना (2021) के दायरे में (एससी और एसटी को छोड़कर) किसी भी अन्य जाति के बारे में जानकारी नहीं लेने का केंद्र सरकार द्वारा एक सचेत नीतिगत निर्णय लिया गया है।

PunjabKesari

उन्होंने दावा किया कि वास्तव में मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से उच्चतम न्यायालय से ओबीसी के लिए जाति जनगणना का आदेश नहीं देने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, ‘‘क्या उनमें यह स्वीकार करने की ईमानदारी होगी कि उनकी सरकार ने पिछले 11 साल में जाति जनगणना पर अपनी नीति आधिकारिक तौर पर बदल दी है?'' रमेश ने यह भी पूछा, ‘‘क्या वह लोगों और संसद को सरकार की नीति में बदलाव के कारण बताएंगे? क्या वह जाति जनगणना के लिए कोई समयसीमा तय करेंगे?''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News