मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से थे बीमार

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:01 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वे किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। इस दुखद खबर की पुष्टि उनकी बेटी पिया बेनेगल ने की।

"वेलकम टू सज्जनपुर" के निर्देशक श्याम बेनेगल ने 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनाया था। इस समारोह में अभिनेता कुलभूषण खरबंदा, नसीरुद्दीन शाह, दिव्या दत्ता, शबाना आजमी, राजित कपूर, अतुल तिवारी, अभिनेता-निर्देशक और शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर सहित कई लोग शामिल हुए थे।

बेनेगल को 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनके कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में "मंथन", "ज़ुबैदा", और "सरदारी बेगम" शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News