शाह आज रहेंगे ओडिशा दौरे पर...कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे। वहीं शाह शनिवार को एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घघाटन करने के साथ-साथ वामपंथी उग्रवाद और आपदा प्रबंधन संबंधित मुद्दों पर बैठकों में भाग लेंगे। राज्य सचिवालय में एक के बाद एक होने वाली बैठकों में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी भाग लेंगे। 
PunjabKesari
वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। पहले ये जवान घायल हुए थे। इसके बाद इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था। मगर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, इलाके में ऑपरेशन जारी है। 

राष्ट्रपति मुर्मू आज से रहेंगी तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से आठ अगस्त तक तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगी और इस दौरान मद्रास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के अलावा कई और कार्यक्रमों में उपस्थित होंगी। मुर्मू पांच अगस्त को राष्ट्रपति मुदुमलाई टाइगर रिजर्व देखने जाएंगी और वहां महावतों और साईसों से मिलेगी। 

नूंह में ट्रक से कुचल दिए थे पिता, अब बेटा बनेगा डीएसपी 
पिछले साल नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान कथित तौर पर डंपर ट्रक से कुचलकर मार दिए गए हरियाणा पुलिस के अधिकारी सुरेंद्र सिंह के बेटे को अनुकंपा के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।  

अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ पर अमरनाथ यात्रा रहेगी निलंबित 
अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शनिवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने मीडिया से कहा, ‘‘आज अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी।'' एक जुलाई से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

SC से राहत के बाद राहुल गांधी ने की लालू यादव से मुलाकात
मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में राजद सांसद मीसा भारती के आवास पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

'ज्ञानवापी में जारी रहेगा ASI का सर्वे', SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार 
सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष को राहत देते हुए शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी। सर्वेक्षण यह तय करने के लिए किया जा रहा है कि क्या 17वीं शताब्दी की मस्जिद का निर्माण एक हिंदू मंदिर की पहले से मौजूद संरचना पर किया गया है। 

टमाटर के बाद अब प्याज के भी बढ़ेंगे दाम, जानें कब और कितनी होगी बढ़ोतरी
तंग आपूर्ति के कारण प्याज की कीमत इस माह के अंत में खुदरा बाजार में बढ़ने की आशंका है और अगले महीने यह लगभग 60-70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। हालांकि, अक्टूबर से खरीफ की आवक शुरू होने पर प्याज की आपूर्ति बेहतर होगी, जिससे कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News