सेना और पुलिस, किसी को नहीं बख्शती...21 आतंकियों का काम तमाम, माली सेना को मिली बड़ी कामयाबी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आतंकवाद से जूझ रहे अफ्रीकी देश माली में सेना ने एक निर्णायक कदम उठाते हुए आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह अभियान पश्चिमी माली के सेबाबौगू क्षेत्र में चलाया गया, जहां खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए।
इन हमलों में 21 आतंकवादी मारे गए, जबकि उनके कई ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए। सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, रॉकेट लॉन्चर, बंदूकें और डिजिटल उपकरण भी नष्ट कर दिए गए हैं।
21 terrorists killed in western Mali: Army https://t.co/6JbpoqwLhz
— The Legitimate News (@TLegitimate) April 29, 2025
हालांकि सभी आतंकी मारे नहीं गए—कुछ घायल आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई, जिनमें से 5 घायल आतंकियों को भी पकड़ा गया है। जबकि कुछ अन्य मौके का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। सेना अब उन फरार आतंकियों की तलाश में जुट गई है।
सेना के मुताबिक, इन हमलों में न केवल आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त हुए, बल्कि बड़ी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री भी नष्ट कर दी गई। सेना ने बताया कि इस अभियान के दौरान कुछ आतंकी बचकर निकलने में सफल रहे, जिनमें से कुछ के साथ मुठभेड़ हुई और पांच घायल आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जबकि बाकी बचे आतंकियों की तलाश अब भी जारी है और सेना ने उनके खिलाफ घेराबंदी तेज कर दी है।
इस सैन्य कार्रवाई को माली की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे न केवल आतंकियों को बड़ा झटका लगा है, बल्कि आम नागरिकों के मन में भी सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।