कब मिलेगी टमाटर सहित महंगी सब्जियों से राहत? सामने आया RBI गवर्नर का बयान

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डैस्क : भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI Policy का ऐलान करते हुए होम, कार लोन समेत तमाम तरह के लोन लेने वालों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 6.5% पर बना रहेगा। हालांकि, आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं कि है लेकिन बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त की है। मौजूदा समय टमाटर और सब्जियों के दाम आससान छू रहे हैं। टमाटर के दाम 200 के पार कहीं जा चुके हैं तो सब्जी खरीद पाना भी आम लोगों के लिए मुश्किल भरा हो गया है। लेकिन इस बढ़ती महंगाई के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बयान देते हुए बताया कि कब इससे राहत मिलेगी।

PunjabKesari

दास ने कहा, ''सब्जियों की कीमतों में जल्द कमी आने वाली है। सकल मुद्रास्फीति जून में बढ़ी। अब सब्जियों की कीमतों के कारण जुलाई और अगस्त में भी बढ़ने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में सब्जियों और चावल की कीमतों के कारण सकल मुद्रास्फीति बढ़ेगी, लेकिन आने वाले महीनों में ये कम हो जाएगी।''

PunjabKesari

भारतीय अर्थव्यवस्था हुई मजबूत

इसके अलावा गवर्नर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई। कंपनियों की बैलेंस शीट मजबूत है, जिस कारण ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है। वैश्विक ब्याज दरें अभी हाई पर बनी रहेंगी।'' आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.5% पर बरकरार रखा है। आरबीआई ने बताया कि सरकारी खर्चो से निवेश की रफ्तार तेज हुई है। 

PunjabKesari

गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन की कुछ खास बातें-

- RBI ने ब्याज दर बिना बदलाव के 6.5% पर स्थिर रखी
- Q2 का महंगाई दर अनुमान 5.2% से बढ़ाकर 6.2% किया
- नकदी घटाने के लिए RBI का बड़ा कदम
- बैंकों को NDTL में 10% ICRR मेंटेन करना होगा
- FY24 का GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर कायम, FY25 GDP अनुमान 6.6%
- MPC का सर्वसम्मति से दरें स्थिर रखने के पक्ष में वोट
- जैसी स्थिति बनेगी उस हिसाब से फैसला लेने के लिए तैयार
- MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापसी के पक्ष में
- महंगी सब्जियों के चलते जुलाई-अगस्त में भी महंगाई ऊंची रहेगी
- FY24 का CPI महंगाई अनुमान 5.4%


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News