दशहरा शुरू होने से पहले ही गिर गया रावण का पुतला, बनाने वाले कारीगर समेत 3 लोग घायल
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 09:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उज्जैन का दशहरा मैदान आज देशभर की तरह रावण दहन की तैयारी में था, लेकिन तेज आंधी ने अचानक खेल बिगाड़ दिया। लाला अमरनाथ स्मृति समिति द्वारा 62वें दशहरा उत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल रावण का पुतला तेज हवा के झोंकों में धराशायी हो गया।
घटना के समय पुतले के नीचे काम कर रहे एक कलाकार को सिर में चोट लगी। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौके पर मौजूद लोग और आयोजन समिति सदमे में रह गए, क्योंकि किसी को भी पुतले के गिरने की भनक पहले नहीं थी।
उज्जैन में अभी भी तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है। शहर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण दहन आज तीन से चार स्थानों पर होना है, लेकिन मौजूदा मौसम की मार के कारण पुतले जलाने और आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में काफी कठिनाई हो रही है।