बड़ा हादसाः गहरी खाई में गिरी कार, दो महिलाओं समेत 3 की मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 01:44 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड में चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि देवाल-सुयालकोट मोटर मार्ग पर मोपाटा गांव के पास शाम को हुई इस दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए देवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त कार में पांच व्यक्ति सवार थे जो मोपाटा गांव में एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर अपने गांव चौड़ लौट रहे थे । कार के अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं तथा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया।
हादसे में तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहिनी देवी (42), बसंती देवी (35) और भजन सिंह (62) के रूप में हुई है। घायलों में कोटेड़ा की ज्योति (23) तथा चौड़ निवासी खिलाफ सिंह (65) शामिल हैं। दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।
