तमिलनाडु में बड़ा हादसा: तीर्थयात्रियों में मातम! अयप्पा दर्शन के लिए जा रहे 4 श्रद्धालुओं समेत 5 लोगों की मौत, 7 घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में कीलाकरई के पास शनिवार को एक तेज गति से गुजर रही कार ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन को टक्कर मार दी जिससे आंध्र प्रदेश के चार अयप्पा श्रद्धालुओं सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि आज कीलाकराई के पास ईसीआर पर एक वाहन खड़ा था तभी कार ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं और उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News