बड़ा हादसा: गुजरात के वलसाड में नदी पर बन रहा पुल गिरा, 4 मजदूर घायल

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के वलसाड में औरंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ। पुल के दो खंभों के बीच की स्लैब बनाने के लिए बनाई गई मचान ढह गई, जिससे उस पर काम कर रहे लगभग पांच मजदूर मलबे के नीचे फंस गए। घटना सुबह करीब 9 बजे हुई और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। वलसाड अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम ने चार मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।


एक मजदूर अभी भी लापता है और उसकी तलाश युद्धस्तर पर जारी है। परदी-संधपोर ग्राम पंचायत के सरपंच भोलाभाई पटेल के अनुसार, पुल के अंतिम दो खंभों के बीच लोहे की छड़ों की पटिया बनाई जानी थी, लेकिन एक खंभा खिसकने से पूरा ढांचा गिर गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पुल का निर्माण गुणवत्ता मानकों के अनुसार हो रहा था या नहीं और हादसे की वास्तविक वजह क्या थी।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News