पड़ोसियों के लिए सिरदर्द बनी रणबीर-आलिया की शादी, पुलिस में की शिकायत
punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 10:51 AM (IST)

मुंबईः रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटौर रही हैं जिस बीच 14 अप्रैल को दोनों लव बर्ड शादी के पवित्र बंधन में बंधे। वहीं जहां इनकी शादी को लेकर मीडिया और उनके फैंस में उत्सुकता थी वहीं यह शादी पाली हिल इलाके के निवासियों के लिए सिरदर्द बन गई। इतना ही नहीं निवासियों ने पाली हिल रेजिडेंट्स एसोसिएशन (PHRA) को शिकायत भेजी। एसोसिएशन ने भी अपनी तरफ से कार्रवाई करते हुए मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करने को कहा।
दरअसल पड़ोसियों का कहना है कि रणबीर और आलिया की शादी को लेकर इलाके में मीडिया का जमावड़ा काफी परेशानियां खड़ी की। पड़ोसियों ने कहा कि जब भी कोई सेलिब्रिटी रणबीर के वास्तु निवास के द्वार पर पहुंचते हैं, मीडियाकर्मी उनपर टूट पड़ते हैं, जिसमें कुछ फोटोग्राफरों ने खुद को घायल भी किया वहीं, मीडिया के रवैये को देखते हुए कथित तौर पर, रणबीर की इमारत के निवासियों ने वास्तु भवन की लॉबी में एक बैठक की थी।
बता दें कि रणबीर के घर वास्तु के बाहर करीब 200 से ज्यादा मीडियाकर्मी मौजूद थे। और इलाके के हर गली पर कैमरे लेकर तैनात थे। जब भी कोई वाहन विवाह स्थल पर पहुंचता, वे कहीं से भी निकलते और कारों पर टूट पड़ते। एसोसिएशन ने इस बाबत एक सीनियर इंस्पेक्टर को बुलाया और उनसे शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने पत्रकारों को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में आने वाले मेहमानों की तस्वीरें लेने के लिए कारों को ब्लॉक न करने की चेतावनी दी थी।