रेड लाइट से मिले दो ट्रांसजेंडर और खुल गया पड़ोसी देश से कनेक्शन! जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दो ट्रांसजेंडर्स जिनकी पहचान अब पूरी तरह बदल चुकी थी, एक रेड लाइट एरिया के पास संदिग्ध गतिविधियों में पकड़े गए हैं। ये सिर्फ संदिग्ध नहीं थे, बल्कि सीमा पार यानी बांग्लादेश से भी गहरे जुड़े हुए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम पिछले आठ दिनों से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के पास एक इलाके में गुप्त निगरानी कर रही थी। टारगेट थे दो ट्रांसजेंडर्स — माही (22 वर्ष) और तान्या (19 वर्ष)। दोनों को महिपालपुर इलाके में बार-बार संदिग्ध रूप से घूमते और मोबाइल से बातें करते देखा गया। पुलिस के अनुसार, 10 अप्रैल को जैसे ही दोनों संदिग्ध मोबाइल में प्रतिबंधित IMO ऐप के जरिए बातचीत करते पकड़े गए, टीम ने बिना देर किए उन्हें धर दबोचा।
IMO से इंटरनेशनल लिंक, मोबाइल में मिले बांग्लादेशी सबूत
जांच में सामने आया कि दोनों ट्रांसजेंडर्स IMO ऐप के जरिए बांग्लादेश में मौजूद किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे। मोबाइल की कॉल डिटेल्स, चैट हिस्ट्री और कुछ डॉक्यूमेंट्स से पुष्टि हुई कि उनका संपर्क लगातार सीमापार के लोगों से बना हुआ था। फोन से बांग्लादेशी ID प्रूफ और फेसबुक मैसेंजर चैट्स भी बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि इससे यह संकेत मिला कि मामला सिर्फ अवैध घुसपैठ का नहीं, बल्कि बड़े नेटवर्क का हो सकता है।
सीमा पार से दिल्ली तक का सफर, पहचान बदलने की साजिश
पूछताछ में माही और तान्या ने बताया कि वे बांग्लादेश की नागरिक हैं। एक एजेंट की मदद से दोनों ने सीमा पार की और भारत में घुस आए। भारत में पहचान छुपाने के लिए दोनों ने लिंग परिवर्तन करवाया, हल्की सर्जरी और हार्मोनल इंजेक्शन का सहारा लिया ताकि किसी को शक न हो। उनका मकसद अब तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन पुलिस को शक है कि वे किसी अवैध नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप
इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट के आसपास विशेष निगरानी के आदेश दे दिए गए हैं। खासतौर पर रेड लाइट एरियाज में जहां ट्रैफिक और अजनबी लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है, वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है।