अब पुलिसवाली के साथ प्रेमी फरार, नई दुल्हन को छोड़ भागा पति, महिला कांस्टेबल से रचाई शादी!

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 06:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने अलीगढ़ की ‘सास-दामाद’ और बदायूं की ‘समधी-समधन’ जैसी कहानियों को पीछे छोड़ दिया है। यहां एक बिजली विभाग में काम करने वाला युवक अपनी शादी के महज 15 दिन बाद महिला हेड कांस्टेबल प्रेमिका के साथ फरार हो गया। पहली पत्नी ने इस मामले की शिकायत सीधे एसपी से की है। यह मामला हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गजालपुर गांव का है। गांव के रहने वाले नवीन की शादी 16 फरवरी को नेहा नाम की युवती से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन अचानक 15 दिन बाद ही नवीन अपनी प्रेमिका महिला हेड कांस्टेबल निर्मला के साथ मंदिर में शादी कर फरार हो गया।

पहले से चल रहा था रिश्ता

नेहा ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि नवीन और निर्मला के बीच शादी से पहले से ही प्रेम संबंध थे। शादी के बाद जब नेहा को इस बात की जानकारी हुई और उसने विरोध किया तो नवीन ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और आखिरकार निर्मला से शादी कर ली।

"दोनों को साथ रखेगा", ना मानी तो धमकी

शिकायत में नेहा ने बताया कि नवीन ने कहा कि वह दोनों पत्नियों को एक साथ रखेगा। जब नेहा ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं, नवीन ने धमकी दी कि अगर नेहा ने ज्यादा विरोध किया तो वह और निर्मला जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे और उसे फंसा देंगे।

महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर, केस दर्ज

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एसपी ने महिला हेड कांस्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, बाबूगढ़ थाने में नवीन और निर्मला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News