कांग्रेस को झटका, कर्नाटक से राज्यसभा सांसद केसी राममूर्ति ने थामा BJP का दामन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के सी राममूर्ति ने भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा महासचिव अरुण सिंह एवं भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राममूर्ति को सदस्यता परची देकर एवं अंगवस्त्र पहना कर उनका भाजपा में स्वागत किया। वर्ष 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और गत 16 तारीख को राज्यसभा एवं कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। 

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रह चुके राममूर्ति ने इस अवसर पर कहा कि वह काफी समय से पार्टी व्हिप और अपनी अंतरात्मा की आवाज़ के बीच विरोधाभास से गुजर रहे थे। उन्हें महसूस हो रहा था कि पार्टी का रुख देश के मूड से विपरीत है और अंतत: उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।उन्होंने कहा कि इस समय देश में एक मजबूत नेता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां एवं कार्यक्रम देश को आगे ले जाने वाला है और कांग्रेस पीछे जा रही है। उन्हें खुशी है कि देश को आगे ले जाने के मोदी के प्रयास में उन्हें योगदान का अवसर मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News