कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी ने खिलाफ दर्ज करवाई FIR, एनिमेटेड वीडियो पोस्ट करने के मामले में करवाया मामला

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ एक FIR दर्ज कराई है। ये FIR सोशल मीडिया पर एनिमेटेड वीडियो पोस्ट करने के संबंध में करवाई गई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इन नेताओं पर एक विशेष उम्मीदवार को वोट न देने के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को कथित तौर पर डराने-धमकाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’

PunjabKesari

बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर कांग्रेस द्वारा ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि इसमें सीएम सिध्दारमैया और राहुल गांधी को गलत ढंग से पेश किया गया है। वीडियो में बीजेपी ने एससी/एसटी समुदाय के लोगों को डराया गया है। इस संबंध में इलेक्शन कमीश्न को एक चिट्ठी लिखी गई। कांग्रेस ने बीजेपी पर कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया। यह वीडियो 4 मई को पोस्ट किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News