29 विधायकों पर लाखों का बिजली बिल बकाया, BJP के 16 तो कांग्रेस 9 MLA

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में एक बार फिर बिजली बिल को लेकर बड़ा मुद्दा सामने आया है। इस बार चर्चा में हैं वे विधायक और मंत्री जिनके ऊपर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। आमतौर पर हम सोचते हैं कि नेताओं और VIP लोगों का हर काम आसानी से हो जाता है, लेकिन जब बात बिजली बिल की आती है, तब भी ये लोग पीछे नहीं रहते। राजस्थान बिजली विभाग ने हाल ही में बकायेदारों की एक लंबी सूची जारी की है, जिसमें कुल 30 नाम हैं। इनमें 29 विधायक और एक मंत्री शामिल हैं। इस सूची में कुल बिल बकाया लगभग 30 लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।

30 लोगों पर करोड़ों का बकाया, BJP और कांग्रेस के विधायक भी शामिल

राजस्थान में बकाया बिजली बिल मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस सूची में दोनों मुख्य राजनीतिक दलों के विधायकों के नाम हैं। भाजपा के 16 विधायक और कांग्रेस के 9 विधायक इस सूची में हैं। इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी के 2 और 2 निर्दलीय विधायक भी बकाया बिलदार हैं। इन सभी विधायकों और मंत्री का कुल बकाया बिजली बिल करोड़ों में है, जो महीनों से जमा नहीं हुआ है।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का भी नाम सूची में

इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का नाम भी बकायेदारों की सूची में शामिल है। उनके ऊपर अकेले ही 1.5 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है। जब उनसे इस बकाया बिल को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब भी चौंकाने वाला था। मंत्री जी ने कहा कि नियम सभी के लिए समान हैं, लेकिन नेताओं को छूट दी जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी उनके बिल की ड्यू डेट बाकी है।

क्या VIP लोगों के लिए नियम अलग होते हैं?

इस पूरे मामले में एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर VIP लोगों का बिजली मीटर अलग चलता है या उनके ऊपर नियमों का पालन नहीं किया जाता? आम जनता जो बिजली बिल समय पर चुकाती है, उसके मुकाबले विधायकों और मंत्रियों का बिल कई महीनों से बकाया रहता है। इसके बावजूद बिजली विभाग से न तो कनेक्शन काटे जाते हैं और न ही कोई सख्त कार्रवाई होती है। लगता है कि सत्ता के तार बिजली विभाग के अधिकारियों को भी प्रभावित करते हैं।

विधायकों के बकाया बिल की सूची में कुछ नाम

  • हीरालाल नागर (ऊर्जा मंत्री) - ₹1,50,353

  • अभिमन्यु पूनिया (कांग्रेस) - ₹1,18,000

  • इंदिरा मीणा (कांग्रेस) - ₹1,09,000

  • भगवान राम सैनी (कांग्रेस) - ₹86,981

  • मुकेश भाकर (कांग्रेस) - ₹84,750

  • शत्रुघ्न गौतम (BJP) - ₹67,531

  • अर्जुनलाल जीनगर (BJP) - ₹60,818

  • लालाराम बैरवा (BJP) - ₹65,935

  • कैलाश चंद मीणा (BJP) - ₹69,331

  • जाकिर हुसैन गैसावत (कांग्रेस) - ₹68,739


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News