सेना पर बड़ा हमला, BLA ने 29 जवानों को मारने का किया दावा
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की हिंसक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। बीएलए ने दावा किया है कि उसने कलात और क्वेटा इलाकों में पाकिस्तानी सेना के 29 जवानों को मार गिराया है, और वह पाकिस्तान के सैन्य अभियान के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
हमलों का पूरा मज़ाक़रा
पहला हमला – क्वेटा की बस पर IED
बीएलए ने बताया कि उसकी विशेष इकाई "फतह स्क्वाड" ने एक बस को निशाना बनाया, जिसमें सैनिक यात्रा कर रहे थे। यह बस कराची से क्वेटा की ओर आ रही थी। बीएलए के अनुसार, खुफिया यूनिट ZIRAB ने इस कार्रवाई को पूरा सपोर्ट दिया। BLA ने 29 सुरक्षाकर्मियों की मौत का दावा किया है।
दूसरा हमला – कलात के हजारी गांजी में विस्फोट
हाल ही में हजारी गांजी (क्वेटा के पास) में दूसरी घटना हुई, जिसमें बीएलए ने IED विस्फोट से पाकिस्तान की एक सैन्य गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में दो सैनिकों की मौत हुई, जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
BLA का बयान और मंशा
बीएलए ने स्पष्ट किया है कि इन हमलों का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तानी सेना और उसकी उपस्थिति को कमजोर करना है। उसने कहा कि यदि कव्वाली गायक जैसे नागरिक यात्री भी बस में मौजूद थे, तो वे जानबूझकर बचे गए, क्योंकि इनका श्रेणीगत निशाना नहीं था। BLA का कहना है: हमें केवल सेना को निशाना बनाना था, आम नागरिकों से हमारा कोई मकसद नहीं था।
BLA की रणनीति: अबें वॉर जारी
बीएलए पुरानी पीड़ा का हिसाब साफ करने की कोशिश में है और उसने “पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जंग” को जारी रखने की घोषणा की है। हाल के हमलों से यह साफ है कि बीएलए की गैर-सामान्य छापामार रणनीति अब बढ़ती जा रही है। यह संगठन ऐसे ही हमलों के जरिए धार्मिक–आंचलिक असंतोष को भुनाने की कोशिश कर रहा है, जैसा कि पिछले साल के कई हमलों में देखा गया था
संदर्भ में – बीएलए ने पहले किए कई हमले
नवंबर 2024: कलात के पास हुआ बड़ा हमला, जिसमें बीएलए ने सैनिक केंद्र को घेरकर करीब 29 जवानों की मौत का दावा किया था ।
मार्च 2025: बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर यात्री-वर्ग को बंधक बनाया, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी ।
अप्रैल 2025: खुज़दार में नागरिक बच्चों से भरी बस पर आईईडी बम से हमला हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए थे
मई 2025: बीएलए ने एक कार बम विस्फोट किया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसमें 7 कर्मी मारे गए थे