एक दिन का बिजली बिल 1.70 लाख रूपए, मीटर लगने के अगले ही दिन थमा दिया...

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि नया बिजली मीटर लगवाने के सिर्फ एक दिन बाद ही उसे ₹1.70 लाख का बिजली बिल थमा दिया गया। आमतौर पर, नया मीटर लगने के बाद पहला बिल करीब एक महीने के बाद आता है, लेकिन इस मामले ने सबको हैरान कर दिया है।

वीडियो में शख्स कैमरे के सामने नया स्मार्ट मीटर दिखाते हुए कहता है, "कल ही नया मीटर लगा है और आज ही ₹1,70,700 का बिल आ गया।" इसके बाद वह हाथ में पकड़ा हुआ बिजली बिल दिखाता है और सवाल करता है, "अगर ऐसे बिल आएंगे तो क्या करेंगे?"

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 1.34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोग इस पर मजेदार और तंज भरे कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "पिछले 3 जन्म का चोरी किया हुआ बिजली का बिल एक साथ बना दिया ये 'स्मार्ट' मीटर!" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "पहले मुझे अंधेरे से डर लगता था, अब रोशनी से डर लगता है।"

इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यशैली और स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह तकनीकी गड़बड़ी है या कोई और कारण, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News