ब्राह्मण लड़की के 16 तो OBC लड़की के 12 लाख... धर्मांतरण की रेट लिस्ट उड़ा देगी होश

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर उर्फ जलालुद्दीन उर्फ करीमुल्ला शाह को गिरफ्तार कर लिया है। 78 वर्षीय यह शख्स धार्मिक वेशभूषा में लोगों को धोखा देकर धर्म परिवर्तन कराने के संगीन आरोपों में पकड़ा गया है। छांगुर पर आरोप है कि उसने हजारों हिंदू लड़कियों और युवाओं को मजहबी झांसे में लेकर इस्लाम कबूल कराया और इसके लिए मोटी रकम वसूली।

धर्मांतरण की ‘रेट लिस्ट’ बनी चर्चा का विषय

ATS की जांच में सामने आया है कि छांगुर ने धर्मांतरण के लिए अलग-अलग जातियों की लड़कियों की दरें तय कर रखी थीं।

  • ब्राह्मण और क्षत्रिय लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए 15-16 लाख रुपये
  • OBC वर्ग की लड़कियों के लिए 10-12 लाख रुपये
  • SC/ST लड़कियों के लिए 8-10 लाख रुपये

यह सूची दिखाती है कि धर्मांतरण को व्यवस्थित और आर्थिक रूप से चलाए जा रहे धंधे की तरह अंजाम दिया जा रहा था।

नीतू से नसरीन बनी युवती बनी थी मुख्य सहयोगी

छांगुर के साथ एक युवती नीतू उर्फ नसरीन भी काम कर रही थी, जो पहले सिंधी हिंदू थी। उसे भी छांगुर ने पहले धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया और फिर उसका इस्तेमाल अन्य हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए किया जाता था। नसरीन खुद को ‘चमत्कारी बदलाव’ का उदाहरण बताकर लड़कियों को बरगलाती थी।

3-4 हजार हिंदुओं की बनी थी ‘सॉफ्ट टारगेट लिस्ट’

सूत्रों के अनुसार, छांगुर के नेटवर्क के पास 3,000 से ज्यादा हिंदू लड़कों और लड़कियों की सूची थी जिन्हें वह “सॉफ्ट टारगेट” मानता था। अभी तक 40 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आ चुकी है।

106 करोड़ की विदेशी फंडिंग, 40 बैंक खातों की जांच

छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी जांच शुरू कर दी है। अब तक की जांच में सामने आया है कि उसे मिडिल ईस्ट (दुबई, शारजाह आदि) से 106 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग मिली, जो 40 अलग-अलग बैंक खातों में भेजी गई। ईडी अब इस फंडिंग के स्रोत, उपयोग और संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की जांच कर रही है।

दरगाह से चलता था धर्मांतरण का नेटवर्क

धर्मांतरण का यह नेटवर्क बलरामपुर के मधपुर गांव स्थित चांद औलिया दरगाह से संचालित होता था। छांगुर खुद को धार्मिक गुरु और पीर बताकर लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए उकसाता था। ATS के अनुसार, वह गरीब हिंदू दलितों को ‘चमत्कार’ और ‘शांति’ का झांसा देकर धर्मांतरण के लिए राजी करता था।

गिरफ्तारी होटल से हुई, बाप-बेटी बनकर छिपे थे

छांगुर और नसरीन को 5 जुलाई को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां ये बाप-बेटी बनकर छिपे हुए थे। दोनों से ATS गहन पूछताछ कर रही है। अब तक 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिनमें 4 गिरफ्तार किए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News