रील बनाने के बाद सोई, फिर नहीं उठी... 16 साल की लड़की की हार्ट अटैक से मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 11:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 वर्षीय लावण्या जैन की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को आशंका है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

रील बनाने के बाद सोई, फिर नहीं उठी

लावण्या कुलकर्णी का भट्टा इलाके की रहने वाली थी और उसने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी। परिवार के अनुसार, रविवार दोपहर वह मोबाइल पर रील बनाने के बाद सो गई। काफी देर तक जब वह नहीं उठी, तो परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नहीं थी कोई स्वास्थ्य समस्या

परिजनों का कहना है कि लावण्या को किसी भी तरह की शारीरिक बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह स्वस्थ थी। उसकी अचानक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले

गौरतलब है कि हाल के दिनों में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं, जो चिंता का विषय बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि तनाव, अनियमित दिनचर्या, और डिजिटल जीवनशैली इसके पीछे अहम कारण हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News