राजस्थान सरकार ने दिया रक्षाबंधन पर तोहफा, रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 08:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में महिलाएं-बालिकाएं रक्षाबंधन पर राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनकी निःशुल्क यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, गहलोत के इस निर्णय से महिलाओं एवं बालिकाओं को रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त (बुधवार) को रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।