एक-एक करके 7 लड़कियों को पकड़ा, बस स्टैंड के पास चलता था जिस्मफरोशी का धंधा
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटा शहर में एक होटल की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई नयापुरा थाना क्षेत्र में की गई, जहां काफी समय से अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। आखिरकार बुधवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर 7 महिलाओं को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नयापुरा बस स्टैंड के पास स्थित 'सुर श्याम होटल' में पिछले कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। लोगों ने इसकी शिकायत नयापुरा थाना पुलिस और कोटा सिटी एसपी डॉक्टर अमृता दुहन को दी थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बुधवार रात होटल पर दबिश दी।
देर रात पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस की टीम ने होटल में पहुंचते ही चारों ओर से इलाके को घेर लिया और एक-एक कमरे की तलाशी ली। इस दौरान होटल से 7 महिलाओं को पकड़ा गया जो वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त थीं। सभी महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट को संचालित कौन कर रहा था और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का किया स्वागत
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस होटल की वजह से क्षेत्र में गलत माहौल बन गया था और युवा वर्ग पर भी बुरा असर पड़ रहा था। जब पुलिस ने होटल पर छापा मारा तो कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग "पुलिस जिंदाबाद" के नारे लगा रहे हैं और कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं।
पूरे रैकेट की जड़ तक पहुंचेगी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध धंधे के पीछे कौन लोग हैं। क्या होटल संचालक इसमें शामिल है या बाहरी नेटवर्क चल रहा था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे सेक्स रैकेट का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।