सरकार का बड़ा फैसला, अब पाकिस्तानी हिंदू नहीं कर सकेंगे चारधाम की यात्रा, लगाई रोक

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रति काफी सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने एक और फैसला लेते हुए पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यात्रा पर रोक लगाई है। अभी तक इस यात्रा में 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

PunjabKesari

कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था -
हमले के बाद सरकार का रुख काफी कड़ा है। सरकार ने त्वरित फैसला लेते हुए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की यात्रा पर रोक लगाई है। इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर भी प्राशासन काफी कदम उठा रहा है। वहीं अन्य विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News