अमरनाथ यात्रा से 2 महीने पहले करें बाबा बर्फानी के दर्शन, सामने आई तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से पहले ही भक्तों का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार आप यात्रा से पहले ही अमरनाथ के बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं, जबकि यात्रा शुरू होने में अभी दो महीने का समय है। कुछ भक्त पहले ही गुफा तक पहुंचकर बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं और उन्होंने गुफा की तस्वीरें भी ली हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी।

PunjabKesari

यात्रा के रास्ते पर बर्फ हटाने का काम भी शुरू हो गया है। दोनों रास्तों, बालतल और चंदनवाड़ी, पर बर्फ हटाने का काम जारी है, ताकि यात्रा के लिए ट्रैक तैयार किया जा सके। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की है और बताया कि अब तक 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।

इस साल भारी बर्फबारी के कारण यात्रा मार्ग पर 10 से 20 फीट तक बर्फ जमा हुई है, लेकिन यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News