प्यार में पागल प्रेमी की दर्दनाक ''लव स्टोरी'' ! Whatsapp Status पर गर्लफ्रेंड की फोटो शेयर कर लिखा- ''मैं इसके लिए मर रहा हूं''

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान के जैसलमेर में एक 'लव स्टोरी' का मामला सामने आया जिसमें एक प्रेमी ने मरने से पहले प्रेमिका की फोटो अपने वाट्सएप स्टेट्स पर अपलोड कर दी।  जिले में एक 19 वर्षीय लड़के ने अपनी प्रेमिका से नाराज होकर खुदखुशी कर ली और मरने से पहले अपने मोबाइल के वाट्सएप स्टेट्स पर प्रेमिका की फोटो लगा दी जिसमें मृतक ने  कैप्शन में लिखा कि मैं इसके लिए मर रहा हूं।  जिसके कुछ देर बाद ही प्यार में पागल प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। 
 
जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर जिले के जीवराजगढ़ के रहने वाले 19 साल के अर्जुन ने देर रात घर के पास ही पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।  घटना शनिवार देर रात की है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद कर लिया था।  
 

पुलिस ने बताया कि मृतक अर्जुन ने मरने से पहले अपनी प्रेमिका की फोटो मोबाइल पर स्टेटस में लगाई और कैप्शन में लिखा कि मैं इसके लिए मर रहा हूं। इसके कुछ देर बाद शनिवार देर रात ही अर्जुन ने अपने घर से थोड़ी दूर फांसी लगाकार अपनी जान दे दी। पुलिस का कहना है कि मोबाइल पर वाट्सऐप स्टेटस के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।  पुलिस का कहना है कि इस केस में अभी मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मामलें की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News