कौन है धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी जो आई चर्चा में, फैन बोला- गब्बर को विदेशी ही पसंद है

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर भले ही आईपीएल से दूर हैं, लेकिन पिच के बाहर भी उनका सोशल मीडिया पर जलवा जारी है। इंस्टाग्राम पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन ने शिखर धवने के साथ एक रोमांटिक मोड में फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन देते हुए एक हार्ट का इमोजी शेयर कर "My..." लिखा। इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर धवन का सोफी शाइन के साथ नाम जुड़ने लग गया है।
PunjabKesari

 

फैन बोला- भाई को विदेसी पसंद है
जैसे ही इंस्टाग्राम पर सोफी शाइन ने ये पोस्ट शेयर की तो उनके फैन्स ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा- भाई को विदेसी पसंद है। तो किसी ने इन दोनों की तारीफ की। इस पोस्ट को आंधे घंटे में ही 2 लाख लाइक आ गए। तो वहीं 2 हजार से ज्यादा कमेंट आए। हालांकि इन दोनों के बीच अफेयर है या नहीं इसको लेकर न ही धवन की प्रतिक्रिया आई है न ही सोफी शाइन की और से अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया आई है, लेकिन पिछले कुछ लंबे समय से दोनों को एक साथ देखा गया है, जिस कारण सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर चर्चा हो रही है।

बता दें कि इससे पहले भी शिखर धवन को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था। एक मीडिया चैनल ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में दोनों को एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे की तरफ देखकर हसते दिख रहे थे। दरअसल, यह पहला मौका नहीं है, जब सोफी शाइन और शिखर धवन साथ में किसी सार्वजनिक स्थान पर दिखे हैं। इससे पहले दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान साथ में देखा गया था।
PunjabKesari
कौन हैं सोफी शाइन?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोफी शाइन आयरलैंड से हैं और एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं। उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से भी पढ़ाई की है। वर्तमान में वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में उपाध्यक्ष (सेकंड वाइस-प्रेसिडेंट) के रूप में काम करती हैं और अबू धाबी में रहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News