किसान आत्महत्या के लिए सरकार जिम्मेदार: पायलट

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 05:33 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने झालावाड़ जिले के सुनेल में कर्जे में डूबे किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसके लिए भाजपा सरकार की संवेदनहीनता को जिम्मेदार ठहराया है।  पायलट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के कारण प्रदेश में एक बार फिर किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है जो बेहद दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण है। 

गत एक सप्ताह में प्रदेश के तीन किसानों ने कर्जे में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि सरकार को मृतक किसानों के परिजनों की आर्थिक सहायता देनी चाहिए। किसानों की उपज के समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की जा रही है और ना ही उनके कर्जे माफ किये गये हैं। प्रदेश में किसानों को खाद व बीज के लिए लाठियां खानी पड़ी है और ऋण समय पर नहीं मिलने के कारण बुवाई करने में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News