VIDEO : बारिश के बीच जब पुलिस ने चलाई लाठियां, लड़के कर रहे थे शर्मनाक हरकतें
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 03:18 PM (IST)
नैशनल डैस्क : बुधवार के दिन देशभर में कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली। इस बारिश ने कुछ क्षेत्रों में लोगों को कुछ गर्मी से राहत दी तो कई जगहों के लिए यह आफत बनकर आई। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से कई लोगों के घर तबाह हो गए तो कईयों की जान चली गई। वहीं केरल के वायनाड में 180 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच यूपी के लखनऊ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई संख्या में शरारती लड़के बारिश के बीच हुड़गंद मचा रहे हैं और राहगीरों पर पानी फेंककर परेशान कर रहे हैं।
लखनऊ के अंबेडकर पार्क के सामने मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाने के कारण युवकों का हुड़दंग देखने को मिला। इन युवकों ने सड़क पर भरे गंदे पानी से बाइक सवार महिला और पुरुष पर बदसलूकी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके अलावा, कुछ अन्य वीडियो में भी शहर के युवकों द्वारा बदसलूकी करने की घटनाएं सामने आई हैं।
वीडियो में युवकों की बदसलूकी
अंबेडकर पार्क के सामने वायरल हो रहे वीडियो में एक बाइक सवार महिला और पुरुष दिखाई दे रहे हैं। युवकों ने सड़क पर भरे गंदे पानी से उनकी बाइक पर पानी फेंका और बाइक को रोककर पीछे से खींचा। इसके परिणामस्वरूप महिला और पुरुष बाइक से गिर गए। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लखनऊ
— मृत्युंजय पाराशर । MRATUNJAY PARASHAR (@parasharji24) July 31, 2024
ताज होटल पुल से सिरोज कैफे तक हुड़दंगियों का कब्जा
2 पहिया वाहन चालकों को जबरन पानी में गिरा दे रहे
कारों में पानी उछाल मचा रहे हुड़दंग
इसी पुल के ऊपर है ADCP का ऑफिस
इन हुड़दंगियों पर कार्यवाही कब ?@lkopolice #Lucknow #Rain pic.twitter.com/PQrLmmK5uC
इन युवकों ने एक बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा, जो स्कूटी पर जा रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवकों ने बुजुर्ग पर पानी उछालते हुए उनकी स्कूटी को धक्का दे दिया, जिससे बुजुर्ग गिर गए। बुजुर्ग ने धीरे-धीरे स्कूटी को संभालते हुए वहां से निकलने की कोशिश की।
कारों पर भी हुड़दंग
युवकों ने केवल बाइक सवारों को ही निशाना नहीं बनाया, बल्कि धीमी गति से गुजर रही कारों को भी नहीं बख्शा। सड़क पर भरे पानी के कारण गाड़ियां धीमी चल रही थीं, तो युवकों ने कारों पर भी गंदा पानी फेंका। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जब किसी ने कार का गेट खोला, तो युवकों ने जबरदस्ती गेट पकड़कर गंदा पानी कार के अंदर फेंका।
People of Delhi are not able to enjoy the rain. But people of Lucknow are enjoying the rain a lot. #DelhiRains pic.twitter.com/wRgk8Hx0RJ
— Ashish Gupta (@ashishbomu) July 31, 2024
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के पहुंचने के बाद हुड़दंगियों पर लाठियां भांजी गईं और उन्हें सड़क से खदेड़ दिया गया। वीडियो में पुलिस के लाठियां खाने के बाद युवकों को भागते हुए देखा जा सकता है।
बारिश के बीच जब पुलिस ने चटकाई लाठियां...#Lucknow #ViralVideos #Rain pic.twitter.com/ngPVuH5gWa
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) July 31, 2024
लखनऊ में भारी बारिश से हालात बिगड़े
लखनऊ में बुधवार को हुई मूसलधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया, और यूपी विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में भी पानी भर गया, जिससे विधायकों और स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हजरतगंज इलाके में भी भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और लोगों को आने-जाने में कठिनाई हुई।