भारत-पाक तनाव के बीच मुंबई पुलिस सख्त, एक महीने तक पटाखों के इस्तेमाल पर रोक

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 05:19 AM (IST)

मुंबईः पुलिस ने शनिवार को मुंबई में 11 मई से नौ जून तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति रविवार से 11 जून तक महानगर की सीमा के भीतर रॉकेट सहित कोई भी पटाखे नहीं फोड़ सकेगा। यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की पृष्ठभूमि में लिया गया है हालांकि दोनों दोनों देशों ने शनिवार शाम को युद्धविराम की घोषणा कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News