IMD Alert: 40-50 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 6 से 11 मई तक भीषण बारिश, जारी किया येलो अलर्ट

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली और पूरे उत्तर भारत का मौसम अचानक बदल गया है। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार आंधी और बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले पांच दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि 6 से 11 मई तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

तापमान में राहत मिलेगी

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश और हवाओं की वजह से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

एनसीआर में भी रहेगा मौसम का असर

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी मौसम का असर रहेगा। 6 और 7 मई को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 8 से 11 मई तक हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।

वायु गुणवत्ता में भी सुधार

बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार होने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण के कारण AQI खराब श्रेणी में था, लेकिन मौसम के इस बदलाव से हवा साफ होने की संभावना है।

मौसम में बदलाव का कारण

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव के कारण हो रहा है। उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय यह मौसमी सिस्टम दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी ला रहा है। यह स्थिति 11 मई तक बनी रह सकती है, इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News