Delhi Rain Alert: दिल्ली-NCR में भीषण बारिश के साथ चली तूफानी हवाएं, एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया है। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और करीब 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इस बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) की तरफ से एक जरूरी जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है या उनका समय बदला जा सकता है।
#WATCH | Delhi | Sudden change in weather causes strong winds and heavy rains in several parts of the National Capital, providing relief from the excessive heat.
(Visuals from Saket) pic.twitter.com/ft9jP0A1yi
— ANI (@ANI) May 16, 2025
यात्रियों की मदद के लिए एयरपोर्ट की ग्राउंड टीम लगातार काम कर रही है ताकि सभी को सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिल सके। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रैफिक और देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे दूसरे साधनों का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपनी फ्लाइट की सही जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करते रहें।