Radhika murder case: ''खून से लथपथ थी मेरी भतीजी...,'' चाचा ने खोली चौंकाने वाली सच्चाई

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुग्राम की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में अब उनके चाचा कुलदीप यादव की एंट्री हुई है। उन्होंने पुलिस को अपनी आंखों देखी दास्तां बताते हुए घटना के दिन का खौफनाक मंजर बयां किया। कुलदीप यादव के मुताबिक, 10 जुलाई को सुबह करीब 10:30 बजे उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वह और उनका बेटा पीयूष दौड़कर फर्स्ट फ्लोर पर अपने बड़े भाई दीपक के घर पहुंचे, तो उन्होंने राधिका को खून से लथपथ पड़ा पाया।

राधिका को तत्काल सेक्टर-56 के एशिया मरीनो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुलदीप यादव ने बताया कि राधिका को उसकी कमर पर कई गोलियां लगी थीं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि परिवार में कोई परेशानी न होने के बावजूद उनके भाई दीपक ने अपनी ही बेटी को क्यों मार डाला।

पिता ने कबूला जुर्म: 'बदनामी' के ताने नहीं हुए बर्दाश्त
पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है। दीपक ने अपने कबूलनामे में पुलिस को बताया कि उसे लोग ताना देते थे कि वह बेटी के पैसों पर पल रहा है। साथ ही, कुछ लोग उसकी बेटी पर "गलत काम" करने के भी इल्जाम लगा रहे थे, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। दीपक के अनुसार, उसने राधिका से अपनी टेनिस एकेडमी बंद करने को भी कहा था, लेकिन उसने बात नहीं मानी।

उभरती टेनिस खिलाड़ी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की चाहत
23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका यादव हरियाणा की एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने राज्य स्तर पर कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में 113वीं रैंकिंग हासिल की थी। चोटिल होने के बाद, राधिका ने अपनी खुद की टेनिस अकादमी खोल ली थी और अच्छा खासा कमा रही थीं।

हालांकि, इस मामले में एक और चौंकाने वाला एंगल सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका पिछले साल "कारवां" नामक एक गाने में काम किया था और वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं। बताया जा रहा है कि उनके पिता दीपक उन्हें इस गाने के वीडियो को डिलीट करने के लिए कह रहे थे, लेकिन राधिका ने बात नहीं मानी, जिसके बाद पिता ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। हालांकि, इस दावे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News